Grand celebration of convocation ceremony at LNCT University
एलएऩसीटी यूनिवर्सिटी में माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। विशिष्ठ अतिथि डॉ. भरत शरण सिंह अध्यक्ष मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, कुलाधिपति जय नारायण चौकसे, एलएनसीटी विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. डॉ. नरेन्द्र कुमार थापक एलएनसीटी विश्वविद्यालय की गरिमामय उपस्थिति में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दीक्षांत समारोह 2022 का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में साउथ इंडियन फ़िल्म के सुपरस्टार सुमन तलवार को मानक उपाधि से नवाजा गया। कार्यक्रम में 522 से ज्यादा पीएचडी, यूजी, पीजी गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को डिग्री एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीक्षांत समारोह छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को एक मंच पर एक साथ उपस्थित होने का अवसर प्रदान करता है और शिक्षण संस्थान के लिए बडा ही गर्व का विषय होता है। मैं आशा करता हूं कि इसी तरह प्रतिवर्ष एलएऩसीटी समूह निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहें। साथ ही सभी छात्र- छात्रायें अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होते हुए युवा छात्रों का मार्ग प्रदर्शन भी करें। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे, कुलसचिव ए.के. सोनी, कार्यपालक निदेशक धर्मेन्द्र गुप्ता, निदेशक डॉ. श्वेता चौकसे, निदेशक पूजा श्री चौकसे द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। एलएनसीटी समूह के प्रो-चांसलर डॉक्टर अनुपम चौकसे जी ने समारोह में मौजूद सभी सम्माननीय का आभार व्यक्त किया।