New Elective Posting at LNCT Medical College Begins According to New Curriculum
कोलार रोड स्थित एवं इंडिया टुडे पत्रिका के अनुसार प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, एल. एन.मेडिकल कॉलेज में दिनांक 25/01/2023 को वर्ष 2019 में एम.बी.बी.एस पाठ्यक्रम में भर्ती हुए छात्रों की इलेक्टिव पोस्टिंग की शुरआत की गई. यह नेशनल मेडिकल कमीशन (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान) नई दिल्ली की अनूठी पहल का एक महत्वपूर्ण अंश है।इस मौलिक पाठ्यक्रम में जूनियरफाइनलपार्ट -1 की परीक्षा के उपरांत छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार किसी भी विषय में दो माह की इलेक्टिव पोस्टिंग दिए जाने का प्रावधान है। यह सम्पूर्ण भारत वर्ष में इसी सत्र में प्रारंभ होगा।इस कड़ी में एल. एन. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन एवं मेडिकल एजुकेशन यूनिट के तत्वाधान में 2019 बैच के विद्यार्थियों की एक बैठक ली गई ,जिसमें मेडिसन के प्रोफेसर एवं फेज़चारकरिकुलम प्रभारी डॉ. नर्मदा पटेल ने इस की रुप रेखा पर प्रकाश डाला ,इसके पश्चात्स भी विद्यार्थियों से एक गूगलफार्म भरवाया गया जिसमें उन्होंने अपनी रूचि अनुसार विभिन्न विषयों में इलेक्टिव पोस्टिंग का चयन किया एवं यह सारी प्रक्रिया बहुत ही पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष रूप से संपन्न की गयी।इस हेतु एल. एन.सी.टी.विशवविद्यालय के प्रो.चांसलर डॉ.अनुपम चौकसे जी तथा एग्जीक्यूटिवडायरेक्टर श्री धर्मेंद्र गुप्ता जी की सहमति प्राप्त की गयी।इसके पश्चात्डीन डॉ. नलिनी मिश्रा एवं एकेडमिक डीन डॉ.डी.के.पाल कीअध्यक्षता तथा मेडिकल एजुकेशन यूनिट कोऑर्डिनेटर डॉ. शेमानायर के मार्गदर्शन में इलेक्टिव पोस्टिंग की टीम गठित की गयी , जिसमें डॉ. नेहा राय तथा उन की सहयोगी डॉ.रंजीता ने विभिन्न विभागों के प्रिसेप्टर के साथ मिलकर इलेक्टिव पोस्टिंग के मॉडूल्य बनाये एवं विद्यार्थियों के साथ गूगल फार्म के जरिये साझा करके मेरिट कम चॉइस आधार परआबंटित किये।इस अवसर पर एल. एन. महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं फेकल्टीभी 2019 विद्यार्थियों के साथ सेंसिटाइजेशन सेशन में उपस्थित रहे तथा उन्होंने भी अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए कहा कि उन के समय में यह सुविधा नहीं थी और तब उन्होंने अपने शिक्षको को देख कर या अपने शहर में विशेषज्ञता प्राप्त करअपना जीवन व्यतीत किया जबकिअब इस बैच 2019 के विद्यार्थियों को यह स्वर्णिमअवसर मिला है. इलेक्टिव पोस्टिंग करने से विद्यार्थियों को इस विषय के बारे में गहन अनुभव करने काअवसर मिलेगा जो कि उनके भविष्य के लिए निर्णायक सिद्ध हो सकता है।