World Breastfeeding Awareness campaign was conducted by LNMC
जे के अस्पताल एवं एल एन मेडिकल कॉलेज भोपाल के शिशु रोग विभाग में आज दिनांक 04/08/2022 को स्तनपान सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कालेज की डीन डा नलिनी मिश्रा एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा सरला मेनन ने शिरकत की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिशुरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा सी एम रेड्डी ने की । शिशु रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डा श्वेता आनंद एवं डा ज्योत्सना वर्मा उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन डा रूमा खंडेलवाल एवं डा प्रिया शर्मा द्वारा किया गया । महिला रोग विभाग के चिकिस्तको ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं को स्तनपान के महत्व के बारे में समझाया गया और शिशु को स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया गया ।
माताओं तथा परिवारजनों की स्तनपान संबंधित भ्रांतियों को दूर किया गया व सही जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमे महिला रोग विभाग और शिशु रोग विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा बढ़ा चढ़ कर हिस्सा लिए गया।
इस प्रतियोगिता में डा वर्तिका तिवारी ने प्रथम , डा प्रजीत चौरसिया ने द्वितीय व डा काव्या ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।