एलएनसीटी में साउथ बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ LNCT University | Best Private University in Central India

JOIN THE LEAGUE OF ACHIEVERS!

एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम कोलार रोड, भोपाल में साउथ बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफ़ेशनल विश्वविद्यालय भोपाल, अरुण द्विवेदी टूर्नामेंट संचालक अंतर्राष्ट्रीय रेफरी, डीएस धुर्वे डीएसओ भोपाल, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी विश्वविद्यालय की उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर सभी खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। प्रतियोगिता मे आज खेले गए मुकाबले में 90 किलोग्राम वेट कैटेगरी तथा +100 किलोग्राम वेट कैटेगरी के मुकाबले खेले गए।

एलएनसीटी विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज जैन ने बताया कि 27 से 30 नवंबर 2024 तक चलने वाली इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में साउथ वेस्ट जोन के अंतर्गत आने वाले 115 विश्वविद्यालयो के 550 से अधिक पुरुष खिलाड़ी एवं 150 से अधिक कोच मैनेजर्स इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें रहे है। जिसमे डॉ. हरि सिंह गौर सागर, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय, सीकर, सोमैया COACH
विद्याविहार विश्वविद्यालय, मुंबई, स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय, वीर नर्मद दक्षिण, गुजरात, सांकलचंद पटेल विश्वविद्यालय, बेंगलुरु सिटी विश्वविद्यालय, उस्मानिया विश्वविद्यालय, आरटीएम नागपुर, एमजीएसयू बीकानेर, डॉ. अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, डीएवीवी इंदौर, आरजीपीवी विश्वविद्यालय, भोपाल, बीयु भोपाल, एलएनआईपी ग्वालियर, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा एवं अन्य विश्वविद्यालय सम्मिलित है

Latest News & Media

डॉ. मनसुख मांडविया ने श्री जयनारायण चौकसे को “श्रम शक्ति सम्मान” से से सम्मानित किया

डॉ. मनसुख मांडविया ने श्री जयनारायण चौकसे को “श्रम शक्ति सम्मान” से से सम्मानित किया…

A proud milestone, a powerful beginning.

A proud milestone, a powerful beginning. LNCT University, Bhopal proudly announces its 4th Convocation Ceremony—honouring…

West Zone Inter University Volleyball (Men) Tournament 2025–26 !!

West Zone Inter University Volleyball (Men) Tournament 2025–26 !! Glimpses from the West Zone Inter…

Epic Career Visit Exploration to IISER Bhopal !!

Epic Career Visit Exploration to IISER Bhopal !! We had an unforgettable visit to the…

L N Ayurveda College today organized Cyber Safety Awareness

L N Ayurveda College today organized Cyber Safety Awareness Session under First Professional BAMS Induction…

Admission Open