महिला सशक्तिकरण एवं कन्या भ्रूण हत्या का विरोध LNCT University | Best Private University in Central India

JOIN THE LEAGUE OF ACHIEVERS!

एल. एन. यूनिवर्सिटी में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “महिला सशक्तिकरण एवं कन्या भ्रूण हत्या का विरोध” विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में एल. एन. आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल के छात्र -छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली का उद्देश्य समाज में महिलाओ के अधिकारों को बढ़ावा देना और कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जनजागृति लाना था।
इसके पश्चात एल. एन. आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभागद्वारा महिलाओ के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिबिर का शुभारंभ किया गया। इस शिबिर का उद्घाटन श्रीमती श्वेता चौकसे (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एल एन सी टी) द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में एल. एन. यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक गण एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
यहाँ चिकित्सा शिबिर ८ मार्च से ८ अप्रैल २०२५ तक जारी रहेंगा, जिसमे रक्त एवं मूत्र जांच निःशुल्क की जाएँगी। इसके साथ ही, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए सोनोग्राफी भी निःशुल्क उपलब्ध कराइ जाएँगी।
कार्यक्रम के दौरान एल. एन. आयुर्वेद कॉलेज के छात्रओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी, जिसमे उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक रूप से जागरूक किया। इसके अतिरिक्त, महिला कर्मचारियों के लिए विशेष मनोरंजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस सफल आयोजन में एल. एन. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, विशेष रूप से श्रीमती श्वेता चौकसे मैडम का मार्गदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम के सञ्चालन में एल. एन. आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सपन जैन, उपप्राचार्य डॉ. वर्षा वंजारी एवं डायरेक्टर डॉ. विशाल शिवहरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इसके अलावा, प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वृषाली दोडके , डॉ. मीनाक्षी पल बघेल , डॉ. अपर्णा ताम्हनेकर, डॉ. चित्रा पटेल, डॉ. निशिगंधा कुबड़े के प्रयासो से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Latest News & Media

एल.एन.सी.टी. यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित होगा राष्ट्रीय सम्मेलन ‘सश्रुति 2025’

एल.एन. आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल, एल.एन.सी.टी. यूनिवर्सिटी, भोपाल द्वारा विश्व आयुर्वेद परिषद एवं आरोग्य भारती…

LNCT University Signs Landmark MoU with Pradhan Mantri Janaushadhi Kendra

During the National Conference sponsored by MPCST, LNCT University marked a historic milestone as a…

Expert Lecture on Legal Nuances of RERA at LNCT University

School of Legal Studies Organised Expert Lecture on ‘Legal Nuances of RERA’ at LNCT University…

LNCT University Celebrates 79th Independence Day with Patriotism & Pride

LNCT University, Bhopal proudly celebrated the 79th Independence Day with great enthusiasm, unity, and patriotic…

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य तिरंगा यात्रा

देशभक्ति, एकता और गर्व का अद्भुत संगम देखने को मिला जब एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, भोपाल ने…

Admission Open