एलएनसीटी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने सभी देशवासियों को योग दिवस की हार्दिक बधाई दी। योग जागरूकता के प्रसार हेतु, एलएनसीटी विश्वविद्यालय, एलएन आयुर्वेद, एलएन मेडिकल कॉलेज एवं महाविद्यालय तथा चिकित्सालय में आयोजन स्वास्थवृत विभाग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समस्त एलएनसीटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी और विद्यार्थियों ने मिलकर योगाभ्यास किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य डॉ. मोहित तंवर द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ. नरेंद्र सिंह थापक, एलएन मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. नलिनी मिश्रा, और एलएन आयुर्वेद कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. विशाल शिवहरे ने भी हिस्सा लिया और स्वयं योगाभ्यास किया।
यह कार्यक्रम छात्रों और फैकल्टी के बीच स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सभी ने मिलकर योगाभ्यास करते हुए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता को समझा और अपनाया।
समारोह का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, और सभी ने एक साथ योगाभ्यास कर इस दिन को यादगार बनाया।