Deprecated: preg_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /var/www/vhosts/lnctu.ac.in/httpdocs/wp-includes/kses.php on line 2018
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी ने “नन्ही खुशियाँ” कार्यक्रम के तहत शामिल हो रहे बच्चों को शुभकामनाएँ दीं तथा उन्हें ले जा रही बस को हरी झण्डी दिखाई। समाचार पत्र “नवदुनिया” और एल.एन.सी.टी यूनिवर्सिटी द्वारा स्पांसर किया गया यह कार्यक्रम अनाथ बच्चों को एक दिन की खुशियाँ देने के लिये चलाया गया । श्री अनुपम चौकसे (सेक्रेटरी – एल.एन.सी.टी ग्रुप) और श्रीमती श्वेता चौकसे (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर – एल.एन.सी.टी ग्रुप) ने सामाजिक सरोकार के तहत आयोजित इस पहल की सराहना की और कार्यक्रम के तहत शामिल हो रहे बच्चों को शुभकामनाएँ दीं। इस कार्यक्रम के तहत करीब 55 बच्चे शॉपिंग मॉल में घूमेंगे तथा लंच करेंगे।