वर्ल्ड रेडियों दिवस के मौके पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में संवाद और विशेष व्याख्यान का आयोजन
वर्ल्ड रेडियो दिवस के मौके पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन में संवाद और विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरजे अनादि विशेष रूप से उपस्थित रही । कार्यक्रम के पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) एन.के.थापक ने आरजे अनांदि का स्वागत किया। स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन के छात्रों से संवाद करते हुये आरजे अनादि ने कहा कि अभ्यास ही सबसे बड़ा गुरू है। लगातार अभ्यास से सभी समस्याओं का हल खोजा जा सकता है। लगातार अभ्यास करने से आप अपनी भाषा और शैली दोनों में सुधार कर सकते है। उन्होने विद्यार्थियों से कान्फिडेंस को बनाये रखने के तरीकों के साथ ही रेडियों के टारगेट ऑडियंस पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) एन.के.थापक ने मीडिया के विद्यार्थियों से एंकरिंग का लगातार अभ्यास करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ) अनु श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग का लगातार यह प्रयास रहा है, कि सभी विषयों के विषय़ विशेषज्ञों को विद्यार्थियों को समय-समय पर रूबरू कराया जायें ताकि विद्यार्थियों को उनके अनुभवों का लाभ मिल सकें। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मीडिया विभाग के छात्र और सभी फैकल्टी मैंबर मौजूद रहे।