वर्ल्ड हीमोफीलिया फेडरेशन ,हीमोफीलिया सोसाइटी भोपाल चैप्टर एवं एल एन मेडिकल कॉलेज भोपाल के संयुक्त तत्वावधान मे कार्यशाला एवं हैन्डस ऑन ट्रेनिंग का आयोजन 3 जुलाई 2025 एल एन मेडिकल कॉलेज भोपाल मे किया गया ।यह कार्यशाला डॉ आर के निगम सचिव हीमोफीलिया सोसाइटी भोपाल के मार्गदर्शन मे आयोजित की गई।
इस मे मुख्य अतिथि श्री अनुपम चौकसे सचिव एल एन सी टी ग्रुप भोपाल ,विशिष्ट अतिथि श्री एस एन चौकसे एल एन सी टी ग्रुप ,भोपाल ,डॉ आर के चौरसिया ,डायरेक्टर पैरामेडिकल एल एन सी टी युनिवर्सिटी भोपाल ,डॉ नलिनी मिश्रा अधिष्ठाता एल एन मेडिकल कॉलेज, श्री आनंद विजयवर्गीय अध्यक्ष,हीमोफीलिया सोसाइटी भोपाल की उपस्थिति मे किया गया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मेडिकल छात्रों,चिकित्सकों एवं फीजियोथेरेपिस्ट को हीमोफीलिया के प्रबंधन मे समुचित ज्ञान एवं व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।
इस कार्यशाला मे मूलभूत ज्ञान पर व्याख्यान डॉ उपासना उनिया पैथोलॉजी विभाग गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल द्वारा प्रस्तुत किया गया,जिसमे हीमोफीलिया की पहचान ,निदान तथा प्राथमिक उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
हीमोफीलिया मे मस्कुलोस्केलेटन प्रबंधन पर व्यावहारिक सत्र पर व्याख्यान डॉ कीर्ति पाटिल ऑक्युपेशनल थैरेपीस्ट, केईएम हास्पिटल मुम्बई द्वारा किया गया जिसमे मरीजों के जोड़ो एवं मांसपेशियो से संबंधित जटिलताओ के प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया गया। एवं सभी प्रतिभागियों को हेन्डस ऑन ट्रेनिंग दी गई।
श्री धर्मेंद्र गुप्ता, एल एन सी टी ग्रुप भोपाल ने एल एन मेडिकल कॉलेज भोपाल मे हीमोफीलिया मरीजों के लिए एक मलटीडिस्पनिरी एवं फीजियोथेरेपी युनिट बनाई जाएगी जिसमे मुफ्त इलाज दिया जाएगा।
इस कार्यशाला मे एल एन मेडिकल कॉलेज के फीजियैथैरेपी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ तोषी व्यास, शिशुरोग विभाग,अस्थिरोग विभाग ,मेडिसिन विभाग ,पैथोलॉजी विभाग एवं अन्य विभागो के विभागाध्यक्ष, हीमोफीलिया सोसाइटी भोपाल पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि अनुपम चौकसे द्वारा कार्यक्रम के व्याख्याताओ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे अंत मे डाॅ आर.के.निगम सचिव हीमोफीलिया सोसाइटी भोपाल द्वारा धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।