Deprecated: preg_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /var/www/vhosts/lnctu.ac.in/httpdocs/wp-includes/kses.php on line 2018
एल एन सी टी विष्वविद्यालय के अधीन संचालित स्कूल आफ लीगल स्टडीज के छात्र-छात्राओं द्वारा केन्द्रीय जेल भोपाल में प्रथम बार विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया।
भोपाल स्थित सभी विधि महाविद्यालय में यह अग्रणी महाविद्यालय है जो कि केदीयों के हित में यह कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एवं विधि संकाय की वरिष्ट प्राध्यापक डाॅ. अनुष्का नायक के नेतृत्व में दिनांक 4.11.19 को सम्पन्न किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधि संकाय के प्राध्यापकगण क्रमषः विरेन्द्र कुमार तिवारी, आद्या दुबे, विष्वविद्यालय के उपकुल सचिव रमेष शुक्ला की सक्रिय सहभागिता रही।
इस कार्यक्रम में प्रष्नावली के माध्यम से केदीयों से साक्षात्कार किया गया। एवं उन्हें विधि साक्षरता कार्यक्रम से अवगत कराया गया। इसके साथ केदियों को विधि के संबंध में प्रमुख प्रावधानों को बताया गया। जो उनके द्वारा पूछा गया।साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा वहां स्थित वाचनालय, किचन एवं संस्कृतिक भवन एवं बंदियों हेतु बने बैरक का अवलोकन किया।
कैदियों ने धैर्यपूर्वक विधि साक्षरता के कार्यक्रम को सुना एवं अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। भ्रमण के दौरान जेल प्रबंधन के अनुषासन, कार्यप्रणाली की छात्रों एवं संकाय द्वारा भूरी-भूरी प्रषंसा की गयी।
यह कार्यक्रम विष्विद्यालय में पहली बार डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर डा0 डी के सत्पथी के प्रयास से किया गया।