आई.सी.ए.आर.(ICAR) कृषि विज्ञान केंद्र बनखेड़ी होशंगाबाद के द्वारा स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल के बी.एस.सी. (एग्रीकल्चर) चतुर्थ वर्ष (7th सेमेस्टर) के छात्रों को कृषि कार्य अनुभव (RAWE) के अंतर्गत, एजोला बनाने का प्रशिक्षण दिया गया I जिसको सीखने में छात्रों ने अपनी रूचि दिखाई।
आज दिनांक 24/09/2021 दिन शुक्रवार को एजोला उत्पादन किया एजोला उत्पादन तकनीक –
(1) गर्मी मे छायादार स्थान पर 8 फीट लम्बाई और 3 फीट चौड़ाई और 2 फीट गहराई आकार की कियारी बनाए यह खोदे !
(2) गड्ढे में 12 इंच तक साफ पानी भर दे !
(3) गड्ढे में 15 किलो मिट्टी और 10 किलो गोबर का घोल 60 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट को पानी में घोलकर अच्छे से मिला दे !
(4) गड्ढे में इकट्ठे हुए घास को छानकर निकाल दें !
(5) 300 ग्राम एजोला कल्चर को गड्ढे में डाल दें !
(6)10 दिन मै पूरे गड्ढे में फैल जाएगा !