मां मातृभाषा और मातृभूमि इनका कोई विकल्प नहीं !!
हिंदी दिवस के अवसर पर एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल के द्वारा छात्रों के साथ हिंदी के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाने हेतु एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सुधीर आजाद (वरिष्ठ लेखक कवि एवं फिल्मकार) थे।
इस संवाद सत्र में मॉडरेटर की भूमिका में स्कूल आफ जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन से श्री गौरव दुबे उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर डॉ एन के थापक ने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अपनी मातृभाषा से प्रेम करने का संदेश दिया।
हिंदी दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। हिंदी दिवस के कार्यक्रम में विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम का आयोजन एलएनसीटी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में फैकल्टी मेंबर्स एवं छात्र उपस्थित थे।