एल.एन. आयुर्वेद कॉलेज और हॉस्पिटल, भोपाल (म.प्र.) में विश्व एनाटॉमी दिवस का आयोजन LNCT University | Best Private University in Central India

JOIN THE LEAGUE OF ACHIEVERS!

एल.एन. आयुर्वेद कॉलेज और हॉस्पिटल, भोपाल (म.प्र.) में आज विश्व एनाटॉमी दिवस (15 अक्टूबर) मनाया गया। इस अवसर पर 7 अक्टूबर को रचना शरीर विभाग द्वारा मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बीएएमएस प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने समूहों में भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की क्रिएटिविटी और प्रयासों ने सबका ध्यान खींचा। सभी प्रतिभागियों के कार्यरत एवं गैर-कार्यरत मॉडल्स का मूल्यांकन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.के. सत्पथी थे और मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. रीता मारवाह और डॉ. प्रीति चोपड़ा द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और रचनात्मकता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
एल.एन. आयुर्वेद कॉलेज और हॉस्पिटल, भोपाल के प्राचार्य डॉ. सापन जैन ने एनाटॉमी दिवस के महत्व और इसे मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। निदेशक डॉ. विशाल शिवहरे ने भी कार्यक्रम पर अपने विचार साझा किए। इसके पश्चात, निर्णायकों द्वारा परिणाम घोषित किया गया और प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। सभी प्रतिभागियों को रचना शरीर विभाग की अध्यक्ष डॉ. माधुरी कोचे, सहायक प्रोफेसर डॉ. नेहा जैन, सहायक प्रोफेसर डॉ. स्वाति गर्ग और विभाग के अन्य संकाय सदस्यों के हाथों प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में उप-प्राचार्य डॉ. वर्षा वंजारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके बाद, कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों और फैकल्टी सदस्यों को जलपान के साथ किया गया।

Latest News & Media

Congratulations Mr. Nikhil Kumar Azad

We are proud to announce that Nikhil Kumar Azad, a B.Tech 3rd semester student from…

एल.एन. आयुर्वेद कॉलेज और हॉस्पिटल, भोपाल (म.प्र.) में विश्व एनाटॉमी दिवस का आयोजन

एल.एन. आयुर्वेद कॉलेज और हॉस्पिटल, भोपाल (म.प्र.) में आज विश्व एनाटॉमी दिवस (15 अक्टूबर) मनाया…

राष्ट्रीय शोध पत्र लेखन पुरस्कार वितरण समारोह – विजन फॉर विकसित भारत (विविभा) 2024

भारतीय शिक्षण मंडल और एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में #विजन_फॉर_विकसित_भारत 2024 के अंतर्गत राष्ट्रीय…

Enhancing Legal Skills Special Lecture on Mock Trials at LNCT University

A Special Lecture Program was organised by School of Legal Studies, LNCT University, Bhopal on…

LNCT University Partners with Horizon Consultancy to Enhance Student Opportunities

School of Pharmacy, LNCT University , Bhopal has embarked on an exciting journey with Horizon…

Admission Open