LNCT यूनिवर्सिटी में दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर कन्या पूजन व भंडारे का भव्य आयोजन LNCT University | Best Private University in Central India

JOIN THE LEAGUE OF ACHIEVERS!

LNCT यूनिवर्सिटी परिसर में आज दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन बड़े श्रद्धा भाव और उत्साह के साथ किया गया। माँ दुर्गा की कृपा से आयोजित इस दिव्य कार्यक्रम में देवी स्वरूप कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान पूरा विश्वविद्यालय परिसर भक्ति रस में सराबोर नजर आया। भजन-कीर्तन, धार्मिक अनुष्ठान और सामूहिक भंडारे ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

इस आयोजन में चांसलर श्री जय नारायण चौकसे, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौकसे, सचिव श्री अनुपम चौकसे, डायरेक्टर श्रीमती श्वेता अनुपम चौकसे, रजिस्ट्रार श्री अजीत कुमार सोनी, और वाइस चांसलर डॉ. एन.के. थापक जी ने सहभागिता कर कन्याओं का पूजन किया और भोजन वितरण में सहयोग प्रदान किया।

शिक्षा के साथ संस्कृति का संगम

इस अवसर पर चांसलर श्री जय नारायण चौकसे जी ने कहा,

“एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है। हम अपने छात्रों को जीवन मूल्यों, परंपराओं और सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ने का भी कार्य करते हैं। कन्या पूजन और भंडारे जैसे आयोजन हमारे छात्रों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।”

संस्कार और शिक्षा का संगम

सचिव श्री अनुपम चौकसे जी ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा,

“एलएनसीटी यूनिवर्सिटी न केवल शिक्षा का मंदिर है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्यों का भी संवाहक है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सेवा, विनम्रता और आस्था की भावना का विकास होता है।”

यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान था, बल्कि एक भावनात्मक और सांस्कृतिक अनुभव भी था, जिसने सभी को एक साथ जोड़ने का कार्य किया। LNCT यूनिवर्सिटी इसी तरह शिक्षा और संस्कृति के अद्वितीय संगम के साथ आगे बढ़ती रहे — यही हमारी कामना है।

Latest News & Media

B.Tech Civil Engineering Sets the Stage for Innovation

Build Smart Cities: Why B.Tech Civil Engineering Sets the Stage for Innovation Smart cities are…

Empowering Justice BA LLB Admissions at LNCT University

Empowering Justice: BA LLB Admissions at LNCT University The world of law is changing, and…

Hands-On Training in Neonatal Emergency Care

A workshop on Neonatal Resuscitation was held at L.N. Nursing School under the guidance of…

Stop Applying to random Colleges until you Check Benefits of Choosing LNCTCET 2025

​Stop Applying to random Colleges until you Check Benefits of Choosing LNCTCET 2025 Choosing the right institution…

Why Join B.Tech (CS) with Advanced Salesforce Certification at LNCT University

Why Join B.Tech (CS) with Advanced Salesforce Certification at LNCT University Engineering the Future: The…

Admission Open