भोपाल- कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आरके चौरसिया एवं डाटा साइंस विजार्ड के चेयरमेन एवं डायरेक्टर डॉ. रमेश खरे के मध्य मध्यप्रदेश का पहला अनुबंध साईन हुआ। इस अवसर पर एलएनसीटी ग्रुप के ओएसडी सुनील सिंह, उपस्थित थे। अनुबंध होने पर बी टेक या बीई कर चुके छात्र-छात्राएं अब एलएनसीटी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डाटा साइंस का एक वर्षीय कोर्स कर सकते हैं। इस स्नातकोत्तर डिप्लोमा को उत्तीर्ण कर छात्र किसी भी इंडस्ट्री में डाटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, इंफार्मेशन आफिसर के पद पर काम करके अपना करियर बना सकते है। डीएसडब्ल्यू और इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा कोर्स का संचालन कर छात्र- छात्राओं को ट्रेनिंग, इंटर्नशिप एवं एनोवेशन के क्षेत्र में एक्सपर्ट बनाकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। डाटा साइंस विजार्ड का मुख्य आफिस मुंबई, आयरलेंड, लंदन, भोपाल में स्थित है। इनका मुख्य उद्देश्य डाटा साइंस की स्किल को अधिकतम छात्र- छात्राओं तक पहुचाना है। इस अनुबंध पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर जेएन चौकसे एवं प्रो चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे ने बधाई दी।