भोपाल एल.एन.सी.टी. विश्वविद्यालय और भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त तत्वाधान में साउथ वेस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय कराते प्रतियोगिता का तृतीय दिवस भोपाल में संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भौरी, भोपाल में आयोजित हो रही है, जिसमें पुरुष और महिला व्यक्तिगत काता में प्रतियागी हैं।
विजेता खिलाड़ीयों की सूची:
पुरुष व्यक्तिगत काता:
प्रथम स्थान: मोहन श्रेष्ठ (पं. दीनदयाल उपाध्याय सेखावती यूनिवर्सिटी)
द्वितीय स्थान: ऋतिक बांके (जीवाजी यूनिवर्सिटी)
तृतीय स्थान: चिराग पवार (बरकातुल्लाह यूनिवर्सिटी)
महिला व्यक्तिगत काता:
प्रथम स्थान: कु. फर्शाना (पी. पी. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिकट)
द्वितीय स्थान: कु. अमृता विजयन (यूनिवर्सिटी ऑफ केरला)
तृतीय स्थान: कु. एस. राजा राजेश्वरी (अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई)
कु. चैत्र श्री (विश्वेश्वर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी)
पुरुष टीम काता:
प्रथम स्थान: बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी
द्वितीय स्थान: महात्मा गांधी युनिवर्सिटी
तृतीय स्थान: आर.टी.एम. यूनिवर्सिटी
महिला टीम काता:
प्रथम स्थान: यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीकट
द्वितीय स्थान: आर टी एम यूनिवर्सिटी
तृतीय स्थान: वीर नजमद साउथ गुजरात युनिवर्सिटी
महात्मा गांधी युनिवर्सिटी
मेडल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अनुपम चौकसे ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट डायरेक्टर सुप्रिया जाटव, टेक्निकल डायरेक्टर जयदेव शर्मा, स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी विश्वविद्यालय पंकज जैन, और आयोजन सचिव डॉ वी एस पवार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पलाश समाधिया ने किया।