पर्यावरणीय जागरूकता एवं प्राकृतिक संरक्षण हेतु आज एलएनसीटी युनिवर्सिटी, कोलार रोड केम्पस में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। आदरणीय डॉ. विश्वास चौहान जी, प्रशासनिक सचिव, मध्यप्रदेश, निजी विश्वविद्यालय, विनियामक आयोग, डॉ. शिवपूजन पांडेय जी, आदरणीय श्री जय नारायण चौकसे जी, चेयरमैन और चांसलर, एल.ऐन.सी.टी. विश्वविद्यालय, आदरणीय श्रीमती पूनम चौकसे मेडम , वाइस चेयरपर्सन एलएनसीटी विश्वविद्यालय, आदरणीय डॉ नरेन्द्र कुमार थापक जी, वाइस चांसलर, एवं.ऐन.सी.टी. विश्वविद्यालय ने वृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ किया । एलएनसीटी समूह के मा. सचिव एवं एलएनसीटी विवि के प्रो चांसलर डॉ अनुपम चौकसे सर ने इस कार्यक्रम के लिए आदर्श वाक्य दिया है “In Place of Oxygen Plants , Try Plants for Oxygen ” ओर टीमो का गठन कर , रोपित पौधों के विकसित होने तक उनकी देखभाल करने का आह्वान किया है।
शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में इस अभियान में भाग लिया और इनको ‘वृक्ष मित्र’ नाम दिया गया , ये सभी इन पौधों की देखभाल करेगें , प्लांटेशन ड्राइव सतत जारी रहेगी । उल्लेखनीय है की समूह वर्ष भर पर्यावरण सरंक्षण ओर जागरूकेता हेतु विविध कार्यक्रम संचालित करता है