एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सम्मेलन NCPECSIS-2025 का पारितोषिक वितरण एवं समापन समारोह LNCT University | Best Private University in Central India

JOIN THE LEAGUE OF ACHIEVERS!

भोपाल के स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन “नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फिजिकल एजुकेशन इन कॉन्टेक्स्ट विद स्पेशल इंटरडिसिप्लिनरी साइंसेज़ (NCPECSIS-2025)” का आज विश्वविद्यालय परिसर के सभागार में सफलतापूर्वक समापन हुआ।
इस सम्मेलन में देश के 12 राज्यों से आए शोधार्थियों एवं विषय-विशेषज्ञों ने अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किए। शारीरिक शिक्षा के साथ-साथ पैरामेडिकल, आयुर्वेद, योग एवं डेंटल साइंसेज़ जैसे अंतःविषयक क्षेत्रों की प्रासंगिकता पर विशेष विचार-विमर्श हुआ।
समापन अवसर पर उत्कृष्ट शोध प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं कुलपति प्रो. डॉ. एन. के. थापक द्वारा स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए गए।
स्वर्ण पदक विजेताओं में —
मिस्वाह खान ने “Mucoid Degeneration after ACL Injury and its Physiotherapy Management: A Case Study” शोध-पत्र प्रस्तुत कर सराहना प्राप्त की।
रेनु यादव (रिसर्च स्कॉलर) ने “राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ि़यों के लिए ब्रोंको (Renko) टेस्ट से शारीरिक फिटनेस का आकलन” विषय पर शोध प्रस्तुत किया। उन्होंने यह गौरव भी अर्जित किया कि वे इस विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत करने वाली भारत की पहली महिला शोधार्थी बनीं।
डॉ. प्रियल जैन/ऋषिराज डेंटल कॉलेज ने “Prosthodontically Driven Sports Dentistry: A Multidisciplinary Approach to Oral Rehabilitation and Athletic Performance” विषय पर अपनी प्रस्तुति दी।
इसके पश्चात प्रो. अजयपाल उपाध्याय की अध्यक्षता में सामूहिक चर्चा का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. सी. पी. सिंह भाटी, डॉ. अनुरोध सिंह सिसोदिया, डॉ. दिव्या खरे, डॉ. देव प्रकाश,पुष्कर बोहरा, डिम्पल पंडुजदास सहित अन्य विशेषज्ञों ने सक्रिय भागीदारी की।
सम्मेलन के तकनीकी अध्यक्ष प्रो. राजेश त्रिपाठी तथा समन्वयक डॉ. पी. एस. दारा (असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन, एलएनसीटी विश्वविद्यालय) के योगदान को विशेष रूप से सराहा गया। डॉ. दारा को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर आयोजन सचिव पंकज कुमार जैन ने कहा कि “पिछले 22 वर्षों में यह पहला अवसर है जब इतने बड़े स्तर पर इस तरह का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है।” उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Latest News & Media

LNCT University, Bhopal is pleased to organize

LNCT University, Bhopal is pleased to organize the West Zone Inter University Hockey (Men) Tournament…

Winter Internship Programme 2026

Winter Internship Programme 2026 School of Legal Studies organizes a Winter Internship Programme at the…

Department of Biotechnology, LNCT University,

Department of Biotechnology, LNCT University, Bhopal, in association with the IKS Cell, successfully organized a…

Ayurpraveshika 2025-26:

Ayurpraveshika 2025-26: A Journey from Tradition to Transformation ​The commencement of the 2025-26 academic session…

Media Spotlight | LNCT University Shines Nationwide

Media Spotlight | LNCT University Shines Nationwide Proud moments for LNCT University as our outstanding…

LNCT University at the 11th International Herbal Fair

LNCT University at the 11th International Herbal Fair L.N. Ayurved College & Hospital, LNCT University,…

Admission Open