भोपाल गैस त्रासदी—एक ऐसी पीड़ा जिसने शहर की सांसें रोक दीं, और इतिहास में अमिट घाव छोड़ दिए।
LNCT University में आज स्मृति, संवेदना और संकल्प के साथ उन अनगिनत जीवनों को श्रद्धांजलि दी गई ।
यह अवसर याद दिलाता है कि अतीत की त्रासदियाँ तभी अर्थपूर्ण होती हैं जब हम भविष्य को सुरक्षित बनाएं।