महिला सशक्तिकरण एवं कन्या भ्रूण हत्या का विरोध LNCT University | Best Private University in Central India

JOIN THE LEAGUE OF ACHIEVERS!

एल. एन. यूनिवर्सिटी में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “महिला सशक्तिकरण एवं कन्या भ्रूण हत्या का विरोध” विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में एल. एन. आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल के छात्र -छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली का उद्देश्य समाज में महिलाओ के अधिकारों को बढ़ावा देना और कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जनजागृति लाना था।
इसके पश्चात एल. एन. आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभागद्वारा महिलाओ के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिबिर का शुभारंभ किया गया। इस शिबिर का उद्घाटन श्रीमती श्वेता चौकसे (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एल एन सी टी) द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में एल. एन. यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक गण एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
यहाँ चिकित्सा शिबिर ८ मार्च से ८ अप्रैल २०२५ तक जारी रहेंगा, जिसमे रक्त एवं मूत्र जांच निःशुल्क की जाएँगी। इसके साथ ही, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए सोनोग्राफी भी निःशुल्क उपलब्ध कराइ जाएँगी।
कार्यक्रम के दौरान एल. एन. आयुर्वेद कॉलेज के छात्रओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी, जिसमे उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक रूप से जागरूक किया। इसके अतिरिक्त, महिला कर्मचारियों के लिए विशेष मनोरंजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस सफल आयोजन में एल. एन. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, विशेष रूप से श्रीमती श्वेता चौकसे मैडम का मार्गदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम के सञ्चालन में एल. एन. आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सपन जैन, उपप्राचार्य डॉ. वर्षा वंजारी एवं डायरेक्टर डॉ. विशाल शिवहरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इसके अलावा, प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वृषाली दोडके , डॉ. मीनाक्षी पल बघेल , डॉ. अपर्णा ताम्हनेकर, डॉ. चित्रा पटेल, डॉ. निशिगंधा कुबड़े के प्रयासो से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Latest News & Media

महिला सशक्तिकरण एवं कन्या भ्रूण हत्या का विरोध

एल. एन. यूनिवर्सिटी में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “महिला सशक्तिकरण एवं कन्या भ्रूण…

मेडिकल एक्सीलेंस अवार्ड-2025″ में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान का किया सम्मान

मेडिकल एक्सीलेंस अवार्ड-2025″ में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान का किया सम्मान | उप मुख्यमंत्री…

देश का प्रकृति परीक्षण” अभियान में एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय प्रदेश में द्वितीय स्थान का पुरूस्कार

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “देश का प्रकृति परीक्षण अभियान संपूर्ण देश में दिनांक 26…

एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय में विशेष उद्बोधन कार्यक्रम का आयोजन

शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य भी आवश्यक एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल मध्य…

National Seminar titled Transforming Pharmaceutical Research

The LNCT University is proud to host a National Seminar on “Transforming Pharmaceutical Research” on…

Cancer Awareness Program at LN Ayurved college and hospital

Cancer Awareness Program at LN Ayurved college and hospital On the occasion of World Cancer…

Admission Open