एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय न्यूज चैनल आईबीसी-24 ने प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया। इस ड्राईव में बीजेएमसी और एमजेएमसी के फाइनल ईयर के विद्यार्थी शामिल हुए। लिखित और मौखिक स्तर पर आयोजित हुई परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया गया। हालांकि फाइनल चयन सूची की घोषणा चैनल प्रबंधन दो तीन दिन में करेगा। इस ड्राईव में आईबीसी-24 की ओर से चैनल हेड रविकांत मित्तल, एचआर हेड सोनम लूथरा और आउटपुट हेड सतीश सिंह ठाकुर मौजूद रहे। इस दौरान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आईबीसी-24 न्यूज चैनल के बारे में विस्तार से जानकारी चैनल हेड रविकांत मित्तल ने दी। इसके अलावा न्यूज चैनल की एचआर पॉलिसी के बाद में भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर उन्होने स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के विद्यार्थियों के प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विभाग में पत्रकारिता से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत अध्ययन कराकर विद्यार्थियों को मीडिया शिक्षा के बारे में सशक्त कराने का कार्य किया जा रहा है। इस ड्राईव के बारे में विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) अनु श्रीवास्तव का कहना है, कि विभाग में संचालित गतिविधियों की न्यूज चैनल के प्रबंधन ने प्रशंसा की और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की उम्मीद भी जताई है।