आजतक के एंकर सईद अंसारी ने दिये एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में अच्छे पत्रकार होने के टिप्स
एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉ कम्यूनिकेशन में इलेक्ट्रानिक मीडिया चैलेंस एंड अपारचुनिटी इन डिजिटल एरा विषय पर स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया है। स्पेशल लेक्चर के लिये आज तक के एक्जीक्यूटिव एडिटर और देश के प्रसिद्ध एंकर सईद अंसारी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ अनुपम चौकसे ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सईद अंसारी का स्वागत किया। इस मौके पर एंकर सईद अंसारी ने कहा कि पत्रकार वह होता है, जो देशभक्त होता है। पत्रकार का जाति, समाज, समुदाय से कोई लेना देना नहीं होता है, लेकिन पत्रकार में देशभक्त का गुण होना अनिवार्य है। उन्होने युवाओं को हमेशा ख्याल रखने की नसीहत देते हुये कहा कि जब देश का युवा स्वस्थ होगा, व्यंसन से मुक्त होगा, अपने भविष्य के बारे में न सिर्फ सोचेगे बल्कि उस दिशा में अथक प्रयास करेगा, तभी यह देश विकसित देश की श्रेणी में खड़ा हो पायेगा। कार्यक्रम में इंडिया टुडे के अभय सक्सेना भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डॉ) नरेद्र कुमार थापक, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन की विभागाध्यक्ष डॉ अनु श्रीवास्तव के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।