एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑप जर्नलिज्म के विद्यार्थियों को आजाद फिल्म प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म के निर्माण की अलग-अलग विधाओं में हिस्सा लेगे। आने वाली फिल्म खुदीराम बोस के निर्माण के दौरान फील्ड प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोड्क्शन समेत अन्य तकनीकी निर्माण विधियों के लिये स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन के विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इसके पहले फिल्म के निर्माता, निर्देशक डॉ सुधीर आजाद ने विभाग के विद्यार्थियों के लिये विशेष व्याख्यान का भी आयोजन किया। जिसमें उन्होने विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण के तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और विद्यार्थियों से अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने के बारे में उनकी रूचि को जाना। इस व्याख्यान के बाद अब विद्यार्थी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अग्रसर होगे।