एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, भोपाल में विद्यार्थियों को नशे और नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने इस नाटक के माध्यम से नशे से होने वाले शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक नुकसानों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि नशीले पदार्थ न केवल पढ़ाई और करियर को प्रभावित करते हैं, बल्कि परिवार और समाज पर भी गहरा नकारात्मक असर डालते हैं। विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि नशा पलभर की खुशी तो देता है, लेकिन यह जीवनभर का नुकसान पहुँचा सकता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी छात्रों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बचाना और समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना था। नुक्कड़ नाटक को तैयार करने में विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) अनु श्रीवास्तव, डॉ प्राची चतुर्वेदी, निशांत महालहा, अंजुल उपाध्याय ने सराहनीय योगदान दिया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ड़ॉ अजीत कुमार सोनी ने कहा कि एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के विदयार्थियों को नशे की लत से दूर रखने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसके साथ ही यह कैपंस पूरी तरह से नशे से मुक्त कैंपस है।