विषय – एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा International herbal fair Bhopal 2021 में पांच दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस चिकित्सा शिविर में आमवात, संधिवात, वात व्याधि, जीर्णकास श्वास, स्त्रीरोग, बालरोग, अर्श, भंगदर, पंचकर्म चिकित्सा, नेत्र, कर्ण, मुख एवं नासा रोगों तथा अन्य सभी रोगों की चिकित्सा वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा दी जायेगी। व्याधि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु नि:शुल्क परामर्श भी दिया जायेगा। इस सेवा को प्राप्त करने हेतू एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय के स्टाल नंबर 25, 26, 37, 38 पर जाकर नि:शुल्क वैधकीय परामर्श ले सकते है।
अन्य उपलब्धियॉ
- महाविद्यालय फार्मेसी में शुद्ध जडी-वुटि से निर्मित औषधियों की प्रदर्शनी एवं बिक्री।
- International herbal fair Bhopal 2021 में food Stall -5 पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा पोषण के लिये आयुर्वेद विषायान्तर्गत आयुर्वेदिक पोषक आहार उपलब्ध।
- आयुर्वेद चिकित्सा से संबंधित व्याख्यान एवं परामर्श