Tree plantation was inaugurated today at LNCT University LNCT University | Best Private University in Central India

JOIN THE LEAGUE OF ACHIEVERS!

पर्यावरणीय जागरूकता एवं प्राकृतिक संरक्षण हेतु आज एलएनसीटी युनिवर्सिटी, कोलार रोड केम्पस में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। आदरणीय डॉ. विश्वास चौहान जी, प्रशासनिक सचिव, मध्यप्रदेश, निजी विश्वविद्यालय, विनियामक आयोग, डॉ. शिवपूजन पांडेय जी, आदरणीय श्री जय नारायण चौकसे जी, चेयरमैन और चांसलर, एल.ऐन.सी.टी. विश्वविद्यालय, आदरणीय श्रीमती पूनम चौकसे मेडम , वाइस चेयरपर्सन एलएनसीटी विश्वविद्यालय, आदरणीय डॉ नरेन्द्र कुमार थापक जी, वाइस चांसलर, एवं.ऐन.सी.टी. विश्वविद्यालय ने वृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ किया । एलएनसीटी समूह के मा. सचिव एवं एलएनसीटी विवि के प्रो चांसलर डॉ अनुपम चौकसे सर ने इस कार्यक्रम के लिए आदर्श वाक्य दिया है “In Place of Oxygen Plants , Try Plants for Oxygen ” ओर टीमो का गठन कर , रोपित पौधों के विकसित होने तक उनकी देखभाल करने का आह्वान किया है।
शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में इस अभियान में भाग लिया और इनको ‘वृक्ष मित्र’ नाम दिया गया , ये सभी इन पौधों की देखभाल करेगें , प्लांटेशन ड्राइव सतत जारी रहेगी । उल्लेखनीय है की समूह वर्ष भर पर्यावरण सरंक्षण ओर जागरूकेता हेतु विविध कार्यक्रम संचालित करता है

Latest News & Media

एलएनसीटी में साउथ बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ

एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम कोलार रोड, भोपाल…

LN Nursing School, Bhopal, Visited Aashra old age home

B.Sc. (Nursing), 5th Semester, LN Nursing School, Bhopal, Visited Aashra old age home as a…

राजकुमार केसवानी सम्मान समारोह

एल एन सी टी विश्वविद्यालय भोपाल के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा स्व. राजकुमार केसवानी…

Seminar on Moulding Constitutional Cultures and its Consciousness

On 26th November 2024, the School of Legal Studies at LNCT University, Bhopal, hosted a…

Congratulations to Himanshi Patel for Her Outstanding Achievements

Congratulations to Himanshi Patel, a 3rd Semester CSE student at LNCT University (LNCDBTC21002), for her…

Admission Open