एल. एन. मेडिकल काॅलेज भोपाल में आपातकालीन चिकित्सा पद्धति की जागरुकता के लिये वर्कशाप का आयोजन LNCT University | Best Private University in Central India

JOIN THE LEAGUE OF ACHIEVERS!

एलएन मेडीकल कॉलेज में आपातकालीन स्थितियों में प्रारंभिक चिकित्सा की जागरूकता और प्रारंभिक इलाज देने के तरीकों का प्रशिक्षण देने के लिये स्किल मेला वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नरेद्र शिवाजी पटेल ने किया। कार्यक्रम के दौरान आपातकाल में दी जाने वाली चिकित्सा की पद्धतियों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नरेद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि जीवन में किसी भी क्षण में कोई भी स्थिति निर्मित हो सकती है, और यदि समय में पीड़ित व्यक्ति को इलाज मुहैया हो जाता है और जीवन में बचाया जा सकता है। उन्होने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा पद्धति का प्रशिक्षण सामान्य लोगों को भी दिया जाना चाहिये ताकि पीड़ित को समय पर प्रारंभिक ट्रीटमेंट मिल सके और जीवन की रक्षा की सके। वर्कशॉप के दौरान आपातकाल के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान और उनके ट्रीटमेंट की विस्तार से जानकारी दी गयी।
दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं तथा अन्य इमरजेंसी स्थितियों में त्वरित और उचित चिकित्सा सेवा प्रदान करना आवष्यक है। चिकित्सक इस तरह की चिकित्सा सेवा प्रदान कर रोगी के अमूल्य जीवन का संरक्षण कर सकते हैं। मध्यप्रदेष सरकार स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं को सषक्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए चिकितसालयों मेें अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाकरा चिकित्सकों और संबंधित स्टाफ को उनके उपयोग का प्रषिक्षण भी दिया जा रहा है। इससे आपातकालीन स्थिति में कुषलतापूर्वक इलाज हो रहा है। एल. एन. मेडिकल काॅलेज का यह आयोजन जनोपयोगी है। इस प्रयास के लिए मैं एल. एन. मेडिकल काॅलेज के सभी चिकित्सकों शोधकर्ताओं और आयोजकों की सराहना करता हूँ।
मुझे आषा है कि वर्कषाॅप में सम्मिलित वरिष्ठ और अनुभवी चिकित्सकों के प्रषिक्षण से सभी प्रतिभागियों को लाभ होगा एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को सषक्त बनाने में सहयोग मिलेगा। हम मिलकर मध्यप्रदेष को स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदेष में शीर्ष में ले जाएँगें।
’ इस कार्यषाला में डाॅक्टरों को मरीज की जान वचाने के लिये इमरजेंसी में दिये जाने वालेे ब्च्त् एवं अन्य तरह के इलाज का प्रषिक्षण दिया जा रहा है इस्से अधिक से अधिक मरीजों की इमरजेंसी में जान वचाई जा सकेगी।
 वर्कशॉप में एन.एल मेडीकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों को मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया और आपातकालीन चिकित्सा पद्धति के महत्व से रूबरू कराया गया। वर्कशॉप में यह समझाने का भी प्रयास किया गया कि ट्रेन, स्टेशन, बस स्टेंड या फिर भी सार्वजानिक स्थान पर किसी भी व्यक्ति को जरूरत के समय कैसे आपातकालीन चिकित्सा उपलब्ध करायी जा सकती है। कार्यक्रम में एलएनसीटी समूह की वाइस चैयरपर्सन पूनम चौकसे जी और कार्यकारी निदेशक श्री धर्मेन्द्र गुप्ता जी, इमरजेंसी मेडिसिन  विभाग अध्यक्ष प्रो. डाॅ. शहताज खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान एलएन मेडीकल कालेज के इमरजेंसी विभाग के सीनियर डॉक्टरों ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के दौरान एनएलसीटी यूनिवर्सिटी के कुलगुरू प्रो. (डॉ) नरेद्र कुमार थापक और डॉ नलिनी मिश्रा, डीन, एलएन मेडीकल विशेष रूप से उपस्थित रहे। वर्कशॉप का आयोजन एनएल मेडीकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में किया गया।

Latest News & Media

एलएनसीटी विश्वविद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

आज दिनांक 30 जुलाई को एलएनसीटी विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में देश…

Proud Achievements by LNCT University School of Pharmacy Students

We are delighted to share the outstanding accomplishments of our students from the School of…

LNCT University Hosts National Seminar on Acupuncture under IQAC Cell

LNCT University successfully organized a National Seminar on Acupuncture under the aegis of its IQAC…

LNCT University Honored with MedEx Achievers Award 2025

A moment of immense pride for LNCT University as it is recognized at the prestigious…

SOHM Organizes Industrial Visit to Pride Hotel, Bhopal

The School of Hospitality Management (SOHM), LNCT University, organized an Industrial Visit to Pride Hotel,…

LNCT University Conducts Hands-on SBA Training for Nursing Students

The Department of Obstetrics and Gynecology, LN Nursing School, LNCT University, organized a hands-on Skilled…

Admission Open