एलएन आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय व डाबर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की आराधना के साथ हुआ| कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शालाक्य तंत्र विभाग डॉक्टर सरिता घरडे का असिस्टेंट प्रोफेसर स्त्री एवं प्रसूति तंत्र विभाग डॉ निशिगंधा के द्वारा स्वागत किया गया |तत्पश्चात महाविद्यालय के बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर डॉ शैलेष जैन ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर विस्तृत व्याख्या करते हुए विश्व स्तनपान सप्ताह का महत्व बताया व माँ के दूध को नवजात शिशु के लिए अमृत तुल्य बताते हुए सभी छात्र छात्राओ से स्तनपान के महत्व को आमजन तक पहुंचाने हेतु सहयोग का आवाहन किया |
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सपन जैन व डायरेक्टर डॉ विशाल शिवहरे ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत इस सप्ताह भर स्तनपान पर विशेषज्ञ उद्बोधन व कई कार्यक्रमों का आयोजन महविद्यालय मे किया जाएगा जिसमें कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं लाभ ले पाएंगे |
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से डॉक्टर कविता शिवहरे, डॉ नितिन तिवारी डॉसुरेंद्र सिंह राजपूत, डॉक्टर निशिगंधा व डाबर इंडिया के प्रतिनिधियों का सहयोग रहा |