Deprecated: preg_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /var/www/vhosts/lnctu.ac.in/httpdocs/wp-includes/kses.php on line 2018
Deprecated: preg_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /var/www/vhosts/lnctu.ac.in/httpdocs/wp-includes/kses.php on line 2018
एल एन सी टी विश्ववविद्यालय के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस विभाग की फैकल्टी (शिक्षक) के द्वारा जिला (रायसेन) स्तर पर टेक्निकल फार्मिंग विषय पर दिया गया व्याख्यान
विश्ववविद्यालय के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस विभाग के ऊर्जावान शिक्षक इं. इंद्रवीर सिंह को दिनाँक -04/09/2021 को, शासकिय कृषि विभाग (आत्मा) रायसेन के मार्गदर्शन में मैनेज कृषि प्रशिक्षण केंद्र हैदराबाद (रायसेन सेंटर) के द्वारा चलाये जा रहे एक वर्षिय (देसी) डिप्लोमा प्रोग्राम के लाभार्थियों (कृषि आदान विक्रेताओं) को एडवांस तकनीक के माध्यम से कृषि में किये जा रहे नवाचार की जानकारी प्रदान कराने के लिए आमंत्रित किया गया जिसमे सिंह ने अपने अनुभव को साझा करते हुए, कृषि क्षेत्र में बढ़ रहे तकनीकी खेती (प्रिसिशन फार्मिंग) पर एक दिन में लगभग 6 घंटे तक विषय सम्बंधित जानकारी प्रदान कराई गई जिसमे उपस्थिति समस्त कृषि अधिकारी गड़ और रायसेन जिले के कृषि आदान विक्रेता बंधुओं और अनेक कृषि महाविद्यालय के RAWE छात्रों ने भी इस तकनीकी जानकारी का लाभ लिया और जानकारी प्राप्त करने के बाद प्रसन्नता जाहिर की, और वहाँ पर उपस्थित अनुभवी लोगो ने इस तकनिक को कृषि क्षेत्र में भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया,
इस प्रकार के कृषि सम्बंधित नवाचार कार्यक्रमो से जुड़ने और अनवरत आगे बढ़ने के लिए हमें हमारा LNCT Group प्रबंधन प्रोत्साहित करता रहता है, जिसके लिए हम हमेसा प्रबंधन के आभारी रहेंगे,
News Coverage