दिनांक 11/09/2023 को स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज, एल. एन. सी. टी विश्वविद्यालय के विधि संकाय के 40 छात्र एवं छात्राओं को शैक्षेणीक गतिविधि के तहत भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पुलिस कंट्रोल रूम का भृमण कराया गया जिसके अंतर्गत भोपाल पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा गया एवं साथ ही साथ महिला पुलिस थाना एवं किशोर न्याय इकाई का भृमण भी कराया गया तथा वहाँ की कार्यप्रणाली को भी समझाया गया । उपरोक्त सभी शैक्षेणीक गतिविधियां अतिरिक्त पुलिस कमिशनर, भोपाल श्रीमती शालिनी दीक्षित जी एवं फिंगरप्रिंट ब्यूरो प्रमुख, एवं महिला थाना प्रमुख के सहयोग से विधि विभाग प्रमुख श्रीमती अनुष्का मिश्रा नायक के मार्गदर्शन में विभाग की दो फैकल्टी श्रीमति ऋचा सिंह एवं श्री सौरभ सोनी द्वारा संचालित की गई .